फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा रविवार, 18 मई को बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम रेलवे रोड स्थित होटल अनंत के सभागार में शाम 3:30 बजे से शुरू होगा।
संस्था के अध्यक्ष आदेश तिवारी ने बताया कि समारोह में विभिन्न अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी गणमान्य नागरिकों और अधिवक्ताओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।