– 110 वर्षों की विधिवत परंपरा और ज्ञान का प्रतीक ग्रंथ ‘विधि प्रहरी’ का विमोचन
फतेहगढ़: बार एसोसिएशन फतेहगढ़ (Bar Association Fatehgarh) ने अपनी विधिवत स्थापना के 110 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर न्याय और विधि के क्षेत्र में योगदान देने वाले पूर्वजों के ज्ञान व गरिमा का प्रतीबिंब प्रस्तुत करने वाले ‘विधि प्रहरी’ (Vidhi Prahari) नामक ग्रंथ का विमोचन और लोकार्पण समारोह 6 अक्टूबर 2025 को सोमवार को 1 बजे आयोजित किया है।
यह समारोह मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय, कानपुर रोड, फतेहगढ़ के भव्य प्रेक्षागृह में संपन्न होगा। बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर सभी न्यायिक और विधिक समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव (इलाहाबाद उच्च न्यायालय)। विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहेंगे माननीय विनय कुमार तृतीय (जनपद न्यायधीश, हाथरस) और माननीय नीरज कुमार (जनपद न्यायधीश, फतेहगढ़)। कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे डॉ. अनार सिंह यादव (कुलाधिपति – मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय)।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं जवाहर सिंह गंगवार, सरदार सूर्य प्रताप सिंह, रामसनेही सिंह ‘मुन्ना यादव’, राजीव बाजपेयी, नरेश सिंह यादव और सुरेन्द्र कुमार राणा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ‘विधि प्रहरी’ ग्रंथ के विमोचन के माध्यम से बार एसोसिएशन फतेहगढ़ ने न्याय और विधिक चेतना को बढ़ावा देने का संदेश दिया है, जिससे नए अधिवक्ता और विधिक समाज के लोग न्यायिक परंपराओं और ज्ञान से परिचित हो सकें।