– अगले 5 दिन तक रुक-रुककर होगी बरसात
– कई इलाकों में बदला मौसम का मिजाज
लखनऊ: मंगलवार को उमसभरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली जब दोपहर के समय अचानक मौसम (Season) का मिजाज बदला और शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (rain) हुई। सुबह तक आसमान बिल्कुल साफ था और सूरज की तपिश महसूस की जा रही थी, लेकिन करीब 11 बजे के बाद आसमान में बादल घिरने लगे और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई।
गोमती नगर, हजरतगंज, लालबाग और मोहनलालगंज जैसे इलाकों में बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ हल्की ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में गिरावट महसूस की गई। हालांकि, बारिश के बावजूद नमी बनी रही और वातावरण में हल्की उमस बरकरार रही। मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं मोहनलालगंज के मौरावां रोड पर एक बरगद का पेड़ गिर जाने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ कराया और वाहनों की आवाजाही बहाल की।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, लखनऊ में अगले 5 दिनों तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। दिन में बादल छाए रहेंगे। शाम के वक्त कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूर्वी उत्तर प्रदेश पर मानसूनी ट्रफ सक्रिय है, जिसकी वजह से राजधानी और आसपास के जिलों में बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भी बारिश में योगदान कर रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सिस्टम अगले कुछ दिनों तक असर में रहेगा और बारिश का दौर जारी रहेगा।