फर्रुखाबाद। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा मानवीय पहल की गई। देर रात्रि तक चले इस अभियान में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम के साथ शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

जिलाधिकारी एवं रेड क्रॉस की टीम ने फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन, फर्रुखाबाद बस स्टेशन तथा लोहिया अस्पताल परिसर में पहुंचकर खुले में अथवा अस्थायी ठिकानों पर रहने वाले जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए। इस दौरान ठंड से बचाव के लिए किए जा रहे इंतजामों का भी जायजा लिया गया। लोहिया अस्पताल और बस स्टेशन पर बने रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की ओपीडी में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को भी कंबल वितरित किए, जिससे उन्हें ठंड से कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन का दायित्व केवल व्यवस्थाएं करना ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक संवेदनशीलता के साथ सहायता पहुंचाना भी है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है। समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की मदद करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

जिलाधिकारी ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश मल्होत्रा, मीडिया प्रभारी निशांत तिवारी, अजय प्रताप सिंह, अमित सक्सेना, राहुल कश्यप, धीरेंद्र वर्मा, एन. वर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य एवं सहयोगी मौजूद रहे। देर रात तक चले इस अभियान से ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here