-अनिल बाजपेई बने जिला प्रभारी, सौंपा गया मनोनय पत्र
फर्रुखाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही बैंक संबंधी समस्याओं को लेकर व्यापारियों के बीच जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अलग-अलग स्थान पर जागरूकता कैंपों का आयोजन करेगा। जीएसटी के संबंध में भी जागरूकता पैदा करेगा ताकि व्यापारियों को रिटर्न भरने में परेशानी ना हो। स्थानीय समस्याओं पर रेलवे रोड के बारे में संगठन की आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि संगठन को क्या करना है। यह बात भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता , जिला चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने नुनहाई कटरा स्थित कालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में कही। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी अनिल वाजपेई को संगठन का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया वह नियुक्त पत्र दिया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने पूछने पर कहा कि रेलवे रोड के मसले पर वे संगठन की आपात बैठक बुलाएंगे और रणनीत पर ठोस निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे रेट रोड के निर्माण को लेकर उनका मानना है कि व्यापारी जिसमें संतुष्ट हो हम वही करेंगे क्योंकि हम व्यापारी के साथ हैं हमारा कोई व्यक्तिगत इंटेंशन मार्ग निर्माण को लेकर नहीं है। उन्होंने भारतीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल की उपलब्धियां की और जीएसटी मामले में कई व्यापारियों को रात दिलाने की बात कही।
प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता ने कहा कि वह संगठन के माध्यम से बैंकिंग संबंधी समस्याओं से व्यापारियों को निजात दिलाने के लिए कैंपों का आयोजन करके व्यापारियों तक लाभकारी योजनाओं को पहचाने और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 37 साल तक बैंक में सर्विस करने के कारण वे व्यापारियों को बैंकिंग में आने वाली समस्याओं से अवगत इसलिए उनका भली भांति समाधान क्या सकेंगे। जल्द ही योजना बनाकर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश का सबसे मजबूत और बड़ा संगठन है क्योंकि उसके प्रदेश अध्यक्ष व्यापार और व्यापारियों की समस्याओं के अच्छे जानकार हैं यह बताओ के साथ कह सकते हैं। जहां तक नियुक्तियां की की बात है तो संगठन में जनबल बहुत जरूरी होता है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।
जिला चेयर मैन सुभाष अग्रवाल ने संगठन द्वारा कराए जाने वाले आध्यात्मिक कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि 21 जनवरी को गंगा घाट पर सामूहिक भोज का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें आगामी रणनीति बनाई जा सकती है। नव नियुक्त जिला प्रभारी अनिल बाजपेई ने कहा कि उनका संगठन के द्वारा जो दायित्व दिया गया है उसका निर्वाह करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और व्यापारी हित में हर तरीके का संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। मौके पर जिला महामंत्री आनंद मोहन वर्मा , युवा प्रदेश मंत्री सुशील अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राजीव अग्रवाल,श्रवण बाजपेई आदि मौजूद रहे।


