25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

कार मे बैंक कर्मचारी से रूपये और कीमती सामान की लूट

Must read

कार सवार बदमाश पीड़ित को गम्छे से बांधकर पीटा और कार के बाहर धक्के से गिरा कर फरार हो गए

नवाबगंज/ गोंडा: कार सवार बदमाशों ने कार में बैंक कर्मचारी से मारपीट नौ हजार रुपए और कीमती मोबाइल और सामान लूट (robbed) लिये। पीड़ित को कार मे गमछे से बान्ध कर पीटा। कार से बाहर धक्के से गिरा कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जाचं जारी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार योगेंद्र प्रताप सिंह गोंडा के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ला आफिसर के पद पर तैनात है। वह इसके पहले जौनपुर बैंक में कार्यरत थे।एक सप्ताह पहले उनका स्थानांतरण गोंडा में हुआ है। गोंडा की शाखा में वह ज्वाइन करने के बाद जौनपुर अपना सामान लाने के लिए वापस चले गए थे। वहां से अपने सामान को पिकअप पर लाद कर गोंडा के लिए भेज दिया। उसके बाद वह बस से अयोध्या बाईपास पर रात्रि में बारह बजे के करीब पहुंचे। बाईपास पर ओवरब्रिज के नीचे एक अर्टिगा कार खड़ी थी जिसका चालक गोंडा चलने की आवाज लगा रहा था। बात करने पर कार के ड्राइवर ने कहा कि तीन सवारी पहले से हैं। आप कार में बैठें हम गोंडा चल रहे हैं।

योगेंद्र कार में बैठ गये। थोड़ी देर के बाद कार चालक कार को लेकर गोंडा के लिए चल दिया। कार में चालक सहित तीन लोग सवार और थे। कार कटरा -किशुनदास पुर मार्ग पर जब अकबरपुर गांव के पास पहुंची। तब कार में सवार अन्य सभी लोग उससे मारपीट करने लगे। उसके पास रखा नौ हजार रुपए, सोने की अंगूठी, कीमती कागजात से भरा बैग छीन लिये। उसके गले में गमछा लपेट कर कस दिया और कार से बाहर धक्का से गिरा कर फरार गए।

सड़क के किनारे जा रहे एक स्थानीय युवक के मिलने पर उसे घटना के बारे में बताया। उसी युवक के सहयोग से थाने पर पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना के संबंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है। उधर बैंक कर्मचारी से लूट की घटना बैंक में पहुंचते ही बैंक के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस की हिलाहवाली के प्रति नाराजगी व्यक्ति की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article