नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के आह्वान पर देशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए। राजधानी दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के पास हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी जैसे ही बांग्लादेश उच्चायोग की ओर बढ़े, उन्हें सुरक्षा कारणों से कुछ मीटर पहले ही रोक दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित रखते हुए प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का प्रयास किया।
“हिंदुओं पर अत्याचार बंद हों” के लगे नारे
विहिप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले, हिंदू परिवारों को निशाना बनाए जाने और धार्मिक स्वतंत्रता के हनन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संज्ञान लेना चाहिए।
राष्ट्रव्यापी स्तर पर हुआ विरोध
विहिप ने इस मुद्दे पर देश के कई राज्यों और प्रमुख शहरों में एक साथ प्रदर्शन आयोजित किए। संगठन के नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल विरोध नहीं, बल्कि हिंदू समाज की सुरक्षा और सम्मान की आवाज है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश सरकार से कूटनीतिक स्तर पर सख्त बातचीत करे।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाए और वहां हो रही घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुद्दा उठाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here