ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इससे पहले वह 2021 में टेस्ट और 2024 में टी-20 से भी संन्यास ले चुके हैं।
महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए ODI फॉर्मेट में 218 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5689 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 36 अर्धशतक निकले। वह बांग्लादेश के टॉप रन स्कोरर्स में शुमार रहे हैं।
महमूदुल्लाह ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
2024 में टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा की थी।
बांग्लादेश क्रिकेट को अपनी ऑलराउंडर क्षमताओं से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने महमूदुल्लाह के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक थे और उनकी उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा।
संन्यास के बाद अब महमूदुल्लाह का अगला कदम क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी।