33.6 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

बांग्लादेश को सस्ता प्लेन पड़ा महंगा, चाइना मेड फाइटर जेट F-7 स्कूल के पास क्रैश

Must read

ढाका: ढाका में बांग्लादेश वायु सेना (Bangladesh air force) का चाइना मेड (China made) F-7 BGI ट्रेनर का लड़ाकू जेट सोमवार को दुर्घटना का शिकार हो गया। ढाका में सोमवार को दोपहर 1:06 बजे F-7 BGI ट्रेनर जेट उड़ान भरा और 1:18 बजे उत्तरा इलाके में एक स्कूल के पास क्रैश (crashes) हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत और कई लोगो के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश का यह सस्ता जुगाड़ व्यावसायिक पहलुओं पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। पुरानी डिजाइन और लगातार दुर्घटनाओं के लिए F-7 विमान जाना जाता है। यह सोवियत मिग-21 का चीनी संस्करण है।

खबरों के मुताबिक, विमान “मेड इन चाइना” बताया जा रहा है और इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है और कम से कम एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि हुई है, इसके अलावा कई अन्य लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय स्कूल की छुट्टी का समय था, इस कारण मासूमो के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय अधिकारी और बचाव दल मौके पर मौजूद और बचाव कार्य जारी है।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए गहरे दुख का क्षण है। दुर्घटना के कारणों की जांच सरकार करेगी और सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित करेगी। इस दुर्घटना में वायु सेना, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को जो क्षति हुई है, वह अपूरणीय है।

बांग्लादेशी आर्मी की ओर से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि विमान सोमवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने डेढ़ मिनट में उड़ान भरी थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमे जलता हुआ मलबा और जख्मी लोगों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। 60 घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया। वहीं, मामूली रूप से घायल 25 लोगों का उत्तरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, कम से कम एक शख्स की मौत हुई है। आशंका है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो सकती है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, लेकिन अभी तक हताहतों की सटीक संख्या का पता नहीं चल सका।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article