वंदे भारत ट्रेन का किराया कम होने की से संभावना से आशान्वित हैं किसान नेता

0
8

फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री कार्यालय से बंदे भारत ट्रेन का किराया कम करने पर विचार करने हेतु रेल मंत्रालय से कहा गया है, बंदे भारत ट्रेन का किराया कम करने व एक स्लीपर बोगी का उपहार भी नागरिकों को मिलने की संभावना प्रबल हो गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी को पत्र भेजकर आलू विकास एवं विपणन संघ के निदेशक तथा उत्तर रेलवे यात्री परामर्शदात्री समिति के सदस्य अशोक कटिरयार ने वंदे भारत ट्रेन का किराया कम करने तथा वरिष्ठ नागरिको,मरीजों महिलाओं की सुविधा के लिए एक स्लीपर बोगी लगानें की मांग की थी। अशोक कटियार ने कहा कि सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन खचाखच भर के चलती हैं वही बंदे भारत की अधिकांश सीटे किराया अत्यधिक होने के कारण खाली रहती है,साथ ही स्लीपर बोगी भी जोडना लोकहित में आवश्यक है। प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बंदे भारत का किराया कम होने व एक स्लीपर बोगी की संभावना बढनें को लेकर अशोक कटियार काफी आशान्वित हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here