शाहजहांपुर। बंडा थाने पर 1 जुलाई को दीपक गुप्ता पुत्र विश्राम गुप्ता निवासी मियापुर सनबात थाना बंडा ने अपने घर में हुई चोरी जिसमें लाखों रूपये के गहने व नगदी की रिपोर्ट अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज करने बाद एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिये जिसमें 11 जुलाई को बंडा पुलिस के हाथ सफलता लगी टीम ने चोरी के माल सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बण्डा पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के मुकदमे में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें एक जोड़ी कान की झुमकी,एक मांग बेदा,दो मंगलसूत्र,एक अंगूठी,एक कमर बिछुआ,एक जोड़ी खड़ुआ,तीन जोड़ी पायल शामिल है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम पुत्र स्व0 रामभजन उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम दलेलपुर जगदीशपुर और सोनपाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम मियांपुर सनबात थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार दोपहर आलमपुर पिपरिया से सुनासीरनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले गेट के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनपाल ने बताया कि वह शिवम और पंकज जो कि शिवम का बड़ा भाई है तीनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था चोरी करने के बाद हम तीनों ने माल को बराबर हिस्सों में बाँट लिया, पंकज ने बाइक और मोबाइल अकेले ही कहीं से चुराया था जिसकी जानकारी सोनपाल और शिवम को नही थी। चोरी करने के दो दिन दिन बाद पंकज चोरी की बाइक मोबाइल व जेबर कहीं बेंचने जा रहा था वहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जेल भेज दिया था।
इस सफलता में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय की भूमिका अहम रही, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी नेतृत्व क्षमता और पुलिसिंग कौशल की वजह से यह सफलता हासिल हुई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय उप निरीक्षक पवन कुमार, हे0का0 यशवीर सिंह,कांस्टेबल रोहित कुमार और विवेक कुमार शामिल रहे।