अयोध्या। मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक महिला द्वारा की गई गंभीर शिकायत ने स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। पीड़ित महिला गुड़िया गौड़ ने शिकायत दर्ज कराई कि सरकारी योजना के तहत नसबंदी करवाने के बावजूद वह गर्भवती हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने जांच के बाद “गुरु कृपा हॉस्पिटल” और “परमेश्वरी देवी हॉस्पिटल” के संचालन पर रोक लगा दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अस्पतालों की कार्यप्रणाली की जांच के लिए टीम गठित की है। मामला मेडिकल लापरवाही और सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग का प्रतीक बन गया है।