बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर के दौरे पर बरेली बवाल को लेकर दंगाइयों और अराजकतावादियों पर जमकर हमला बोला। मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने 24 घंटे में तीसरी बार अल्टीमेटम देते हुए साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने वालों को “जहन्नुम का टिकट” मिलेगा। गजवा-ए-हिंद जैसी सोच को हवा देने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी कल्पना करना भी उनके लिए “नरक का टिकट” बन जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग भारत में रहकर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन भारत की धरती पर केवल उन्हीं महान आत्माओं के आदर्श चलेंगे जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने अराजक तत्वों को पौराणिक उदाहरण से समझाते हुए कहा कि छांगुर जैसे लोग कालनेमि राक्षस की तरह हैं और यदि वे विकास में बाधा डालेंगे तो उनका विनाश निश्चित है। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि विपक्षी दल ऐसे अराजक तत्वों से जुड़े हुए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे की शुरुआत देवीपाटन मंदिर से की, जहां उन्होंने मां पाटेश्वरी के दर्शन किए और उनके चरण पखारकर आरती की। मंदिर में उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया और श्रद्धालुओं से भेंट कर बच्चों को टॉफियां दीं तथा उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी। इसके बाद वह गोशाला पहुंचे और गायों को चना, गुड़ और रोटियां खिलाकर गोसेवा की।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने धूधुलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और 826 करोड़ रुपये की लागत वाली 124 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही एक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने जनता से “विकसित भारत 2047” के लिए सुझाव मांगे और कहा कि विकास की गति को रोकने की कोशिश करने वालों को कभी बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह तीखा संदेश प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है। समर्थक इसे दंगाइयों और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे जनता को भ्रमित करने वाला बयान कह सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि “गजवा-ए-हिंद” का सपना देखने वाले कान खोलकर सुन लें — उनका अंजाम छांगुर जैसा ही होगा और उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए जगह केवल नरक में है।