फर्रुखाबाद| पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर रखा बालिका इंटर कॉलेज में बाल दिवस मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में विद्यालय की छात्राओं ने अपने घर से सामग्री लाकर स्वयं स्वनिर्मित काउंटर लगाए, जिनमें पापड़ी, भेलपुरी, पानी बतासे, उबले चने, उबले आलू सहित कई आकर्षक व स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध रहे। बच्चों की लगन, सृजनशीलता और उत्साह देखते ही बन रहा था।
मेले में पहुंचे क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैनेजर राजेश मसीह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए घोषणा की कि स्टॉल पर लगी बच्चों की हर वस्तु वे स्वयं खरीदेंगे और बाद में बच्चों को ही वितरित करेंगे, जिससे छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस मौके पर रखा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीतू मसीह, शिक्षिका वीना एडवर्ड, नितिका सनी, नेहा मिश्रा, भावना लाल, ममता पॉल, पूजा, लक्ष्मी, रचना आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों द्वारा लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया और उनकी रचनात्मकता व सहभागिता की सराहना की।






