24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

बजरंग दल के जिला संयोजक शारदाकांत पांडे ने किया वृक्षारोपण

Must read

गोंडा: गोंडा हरियाली दिवस (gonda greenery day) के पावन अवसर पर हरि संकरी पौधारोपण गौ संरक्षण (tree plantation cow protection) केंद्र कलंदरपुर में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के उपस्थिति में तथा ग्राम सभा पथवलिया में पंचायत भवन के प्रांगण में ग्राम सभा खरगूपुर बाबा रामेश्वर नाथ मंदिर पर मंत्र उच्चारण करके ब्रह्मा विष्णु महेश के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा ट्री गार्ड की तुरंत व्यवस्था करके लगवाया गया।

लोक भारती के पदाधिकारी शारदाकांत पांडे द्वारा ग्राम सभा के वरिष्ठ नागरिक व जनप्रतिनिथ को हरि संकरी वृक्ष का सेवा व सुरक्षा करने के लिए संकल्प दिलाया l 28 जुलाई को बृहद हरि संकरी पौधारोपण जिले के सभी ग्राम सभा में सत प्रतिशत पौधारोपण संपन्न कराने में लोग भारतीय द्वारा जिला टीम तहसील टीम विकासखंड टीम न्याय पंचायत व ग्राम सभा कमेटी गठित कर ली गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोंडा जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा में हरि संकरी पौधारोपण किया जाएगा लोक भारती के जिले के पदाधिकारी ने संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान गोंडा गोंडा को दिलाएंगे कार्यक्रम में उपस्थित शारदाकांत पांडे लोक भारती सुनील दुबे धनलाल दुबे बंशीधर पाठक नीरज कांत राजेंद्र कुमार ग्राम सचिन नवाबगंज अर्पणा सिंह ग्राम सचिव बगेश मोने आकाश सागर अमन तिवारी राजीव मिश्रा गौशाला संचालक संदीप टीकम दत रवि संदीप ज्वाला प्रसाद बजरंगबली राम सरूप कासी नाथ गजेंद्र राम गोपाल दुबे राम सुमेर दुबे बृजेश चौबे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article