शमशाबाद, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के मोहल्ला क़ाज़ीटोला में सोमवार की रात एक अज्ञात चोर ने घर के अंदर सो रहे मुनाद के ई-रिक्शा को चोरी कर लिया। घटना तब हुई जब चोर रात के अंधेरे में घर के दरवाजे पर रखे ई-रिक्शा को धक्का देकर उठा ले गए।
सुबह भोर में जब परिजन जागे और ई-रिक्शा नहीं देखा, तो हड़कंप मच गया। परिजनों के चीख-पुकार पर मोहल्ले के लोग जाग गए और सभी ने मिलकर ई-रिक्शा की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की खोज के बाद सुबह 6 बजे के बाद ई-रिक्शा मोहल्ला कोटला और इमादपुर चक मार्ग पर हनीफ खा के खेत में पलटा हुआ मिला। हालांकि, चोरी के दौरान रिक्शा की चार बैटरियां गायब हो चुकी थीं।
घटना की सूचना थाना शमशाबाद पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में सक्रिय हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में मोहल्ले में संदिग्ध लोगों की गतिविधियां अक्सर देखी जाती हैं,





