35 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया ‘सिंदूरी सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन

Must read

लखनऊ: बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (Baidehi Welfare Foundation) द्वारा मातृ दिवस के पावन अवसर पर एवं हाल ही में भारतीय सेना द्वारा सम्पन्न ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को श्रद्धांजलि स्वरूप एक विशेष कार्यक्रम ‘सिंदूरी सम्मान समारोह’ (Sinduri Samman Samaroh) का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज के प्रति निष्ठा और समर्पण का प्रतीक रहा। जिसमें कुल 51 महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों को उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रूबी राज सिन्हा एवं मुख्य सचिव इं. प्रशांत प्रवीन सिन्हा की अगुवाई में यह कार्यक्रम सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचा। मुख्य संयोजक के रूप में उपनिरीक्षक (SI) गौरव कुमारी की भूमिका इस आयोजन में विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एडीसीपी श्रीमती मनीषा सिंह एवं श्री संतोष श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जबकि विशेष अतिथि के रूप में अजय त्रिपाठी मुन्‍ना एवं शैलेन्द्र शर्मा ‘अटल’,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,मान्यता प्राप्त पत्रकार परवेज अख्तर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन एंजेल प्रवीन द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।कार्यक्रम में सम्मानित किए गए सभी महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी हुसैनगंज थाने से थे,जिनकी समाज के प्रति निःस्वार्थ सेवा को शॉल, प्रमाण पत्र एवं महिला पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से लाल चुनरी और राम परिवार की प्रतिमा भेंट कर ‘सिंदूरी’ नाम के भाव को श्रद्धापूर्वक समर्पित किया गया।

सम्मानित होने वाली पुलिस कर्मियों में मुख्य रूप से महिला पुलिस वीरांगनाओं में रेनू पाल,सीमा देवी रीना देवी,अंकित यादव,कीर्ति,इंदु यादव,मांजना देवी,पूजा शर्मा,सीमा यादव,फुल भी ,खुशबू ,सरोज,प्राची चौहान,निहारिका अग्निहोत्री, आकांक्षा यादव,दीपिका यादव,अर्चना चौधरी,संगीता यादव,रीना तिवारी, रिंकी जनक के साथ अन्य महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 21 समाजसेवी एवं पत्रकारों जो विशिष्ट अतिथि रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।इनमें प्रमुख रूप से पत्रकार और समाजसेवी अब्दुल वहीद,परवेज़ अख्तर,नवल किशोर, योगेश विमल,मोहित शर्मा, परमजीत सिंह, गुरमीत कौर, जमी़ल मलिक, मयंक दिवाकर,अभय तिवारी, राघव, हेम नारायण त्रिपाठी, शैलेश बाजपेयी,धीरज गिहार आदि शामिल रहे। इन्हें भी शॉल एवं प्रमाण पत्र भेंट कर उनके सामाजिक योगदान की सराहना की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से मस्तक पर तिलक लगाकर की गई जिसके पश्चात मुख्य अतिथियों के प्रेरणादायक संबोधन हुए।इसके बाद पुलिसकर्मियों एवं फिर समाजसेवियों व पत्रकारों का क्रमबद्ध रूप से सम्मान किया गया। ‘सिंदूरी सम्मान समारोह’ मातृत्व, वीरता और सामाजिक समर्पण का अद्भुत संगम रहा,जिसने मातृशक्ति और समाज रक्षकों को एक ही मंच पर समान श्रद्धा और सम्मान से नमन किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article