30 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

पशुपति पारस को बड़ा झटका, बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे बीजेपी में हुए शामिल

Must read

पटना। बिहार में चार सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा उप चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति पारस को बड़ा झटका लगा है। चार बार के विधायक रहे बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे (Sunil Pandey) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सुनील पांडे ने रविवार को अपने बेटे विशाल प्रशांत के साथ बीजेपी की सदस्यता ली।

सुनील पांडे (Sunil Pandey) जेडीयू के पूर्व विधायक रहे हैं। कहा जा रहा है कि तरारी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सुनील पांडे के बेटे को अपना उम्मीदवार बना सकती है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सुनील पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई सदस्यता दिलाई। दिलीप जायसवाल ने तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुनील पांडे के पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए थे।

सुनील पांडे (Sunil Pandey) बोले- बीजेपी को जीत दिलाना है मकसद

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सुनील पांडे ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और कहा कि वह लगातार एनडीए के ही कार्यकर्ता रहे हैं लेकिन आज अपनी पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में उनका मकसद बीजेपी को जीत दिलाना और सरकार बनाना होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article