33 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

बहराइच: गांव किनारे बने गड्ढे में डूब कर तीन मासूम बच्चों की मौत

Must read

बहराइच: बच्चो को तो किसी बात का न डर होता है न आने वाली समस्या का आभास होता है वो तो बस अपनी धुन में मगन होते है लेकिन सावधानी न होने पर आफत बन जाता है। यूपी के बहराइच (Bahraich) में सरयू नहर (Saryu Canal) के पास बने गड्ढे में डूबने से सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत (children died) हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार ग्राम के रहने वाले 8 वर्षीय जैनुल्लाब्दीन पुत्र मुंगरे, 10 वर्षीय दस्तगीर और 6 वर्षीय मोहम्मद आलम पुत्र सलमान की डूबने से मौत हो गई। सुजानडीह गांव में सभी लोग खेत में धान रोपाई कर रहे थे साथ में वही पर ये तीनो बालक भी मौजूद थे। खेलते-खेलते ये सभी अचानक से नहर के पास पहुंचे और वहां बने गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में गिरते ही डूबने से तीनों की मौत हो गई।

विशेश्वरगंज थाने के प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि दो सगे भाइयों समेत एक अन्य बच्चे की मौत हुई है ,इनमें दस्तगीर व मो. आलम सगे भाई थे। वहीं एक अन्य जिसका नाम जैनुल्लाब्दीन है, उसकी भी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article