बहकावे में आ गए थे,अब जीवन में कभी ऐसा नहीं करेंगे’, बरेली बवाल में गिरफ्तार उपद्रवियों का बयान

0
56

बरेली। शहर में शुक्रवार को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने रविवार को 22 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें से 16 लोगों पर बवाल करने और छह पर मौलाना तौकीर रजा खां की गिरफ्तारी के बाद भीड़ को भड़काने का आरोप है। मौलाना तौकीर रजा समेत अब तक कुल 34 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि 26 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।उपद्रव के दौरान हुई हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मामले में कोतवाली, बारादरी, किला, कैंट और प्रेमनगर थाने में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने अब तक 125 लोगों को नामजद किया है और करीब तीन हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
एसपी सिटी ने रविवार को गिरफ्तार आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। ज्यादातर आरोपी नौजवान थे, जिन्होंने कहा कि वे बहकावे में आकर उपद्रव में शामिल हो गए थे। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि अब जिंदगी में कभी ऐसा नहीं करेंगे।गिरफ्तार आरोपियों में चक महमूद निवासी मोईन उर्फ ‘चोटीकटवा’ भी शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। प्रशासन की मनाही के बावजूद भीड़ को खलील स्कूल तिराहे की ओर भेजने में सात थाना क्षेत्र के पांच पार्षद समेत 77 लोगों की भूमिका सामने आई है। इनमें से एक पार्षद गिरफ्तार हो चुका है, जबकि चार अन्य पार्षदों सहित 76 लोगों की भूमिका की जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here