मेरठ सोशल मीडिया पर सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर ‘भगवा लव ट्रैप’ नाम से वीडियो अपलोड करने वाले युवक फिरोज़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फिरोज़ मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है और उसे पुलिस ने बिहार से दबोचा।
दरअसल, CCS यूनिवर्सिटी मेरठ की एक मुस्लिम छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी वीडियो को गलत ढंग से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। वीडियो में छात्रा अपने एक दोस्त के साथ दिखाई दे रही थी और उसके ऊपर ‘भगवा लव ट्रैप’ का भड़काऊ कैप्शन लिखा गया था। इस पोस्ट के बाद छात्रा और उसके परिवार पर सामाजिक दबाव और बदनामी का खतरा मंडराने लगा।
छात्रा की शिकायत के आधार पर मेरठ पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जांच में सामने आया कि फिरोज़ नाम का युवक न सिर्फ यह वीडियो अपलोड करता था, बल्कि कई और लड़कियों के वीडियो भी उसने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ डाले थे। पुलिस की साइबर टीम ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इंस्टाग्राम पर वायरल हुए ऐसे कई वीडियो इसी गिरोह के द्वारा अपलोड किए गए हैं। फिलहाल आरोपी को मेरठ लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




