यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। मानसिक पीडि़त पति को बहला कर बैनामा कराने पर पर पत्नी ने एसडीएम से शिकायत की है। कंपिल क्षेत्र के गांव दीपपुर नगरिया निवासी नीलम ने एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है वह अपने मायके गई थी। कुछ लोगो ने उसकी गृहस्थी के सामान के अलावा गेहूं, भूसा, ईटे व तीन भैंस हड़प ली। महिला का कहना है कि उसके पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। ससुर के निधन के बाद उसकी तीन बीघा जमीन को बटाई पर जोतने वालो ने उसके पति को बहला फुसला कर बैनामा करा लिया।