बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले के सिंहवली अहीर पुलिस स्टेशन में तैनात एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की सड़क हादसे (road accidents) में मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए मेरठ (meerut) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिंहवली अहीर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दौला पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल कौशल शर्मा के साथ सोमवार देर रात मेरठ जिले में छापेमारी करके लौट रहे थे। उनके साथ बसोद गांव के निवासी अजहरुद्दीन, गुड्डू और तैयब भी थे। लगभग रात 2 बजे, जब उनकी कार मेरठ-बागपत मार्ग पर जानी नहर के पास पहुंची, तो वाहन अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में गिर गया। दुर्घटना में सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुबह करीब 4 बजे घायल गुड्डू को होश आया और उसने अपने परिवार वालों और पुलिस हेल्पलाइन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बागपत के बलेनी और सिंहवली अहीर पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ मेरठ के जानी पुलिस स्टेशन की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं।
कठिन मशक्कत के बाद पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी और अजहरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल कौशल शर्मा, गुड्डू और तैयब को बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया। बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।


