जल भराव से मकानों की नीवें धसकने का पैदा हो रहा खतरा
फर्रुखाबाद: लगभग रोजाना हो रही बरसात (rain) के चलते नगर के मोहल्ला बढ़पुर में स्थित टूटे फूटे तालाब (pond) के आसपास बाढ़ जैसा मंजर दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में बने मकान पानी से घिर जाते हैं यहां तक की घरों में पानी भर जाता है जिससे वहां के वाशिंदों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की बारिश गाड़ी बस हुई थी ऐसी ही बारिश एक दो बार अगर हो गई तो यहां के मकान के धसक जाने का खतरा पैदा हो जायेगा।
जिले में कई अधिकारी बदल चुके हैं मगर बढ़पुर तालाब का सुंदरीकरण न होने के कारण तालाब के पास बने तमाम मकान खतरे में लग रहे हैं। स्थिति ऐसी है जैसे कि बाढ़ आ गई हो मगर प्रशासन को इससे कोई लेना देना ही नहीं लगता। वहीं जनप्रतिनिधि भी इस ओर से लापरवाह बने हुए हैं।
बताना जरूरी है कि जिस इस क्षेत्र में जिस जगह पर वी आई पी का हेलीकॉप्टर उतरता है वहां पर नदी में बाढ़ जैसी स्थिति दिखाई देने लगती हैं। इस बारे में शिकायत की गयी मगर आला अधिकारी हाथ पैर हाथ धरे बैठे हुए हैं ।बढ़पुर विकास नगर के निवासियों ने का कहना है कि इस बार नेताओं को मुंह तोड़ जवाब देना है ।भोत पट्टी के तालाब का पानी भी इधर ही आता है आता है जिसके चलते स्थिति और भी भयावह हो गयी है।