नैनीताल /फर्रुखाबादl राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में शेरवुड स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि वे हर मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सक्षम हैं। शीतकालीन अवकाश के दौरान भी सक्रिय रहते हुए विद्यार्थियों ने न सिर्फ प्रतियोगिताओं में भाग लिया, बल्कि उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध लेखन एवं कला प्रतियोगिता में शेरवुड स्कूल के छात्र जोशुआ मसीह ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। जोशुआ मसीह ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया, वहीं कला प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल रहा।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार नैनीताल के जिलाधिकारी तथा हल्द्वानी के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदान किए गए। सम्मान समारोह के दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों और जागरूक नागरिक बनने का संदेश भी दिया।
उल्लेखनीय है कि जोशुआ मसीह के पिता राजेश मसीह क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद के मैनेजर हैं, जबकि उनकी माता नीतू मसीह रखा बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं। शिक्षा से जुड़े परिवारिक परिवेश का सकारात्मक प्रभाव जोशुआ की उपलब्धियों में साफ दिखाई देता है। विद्यालय परिवार ने जोशुआ मसीह को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here