बढ़ती गोकशी पर फिर हंगामा, तालाब में मिले संदिग्ध पशु अवशेष से गांव में दहशत

0
24

पीलीभीत| गोकशी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। शनिवार सुबह जहानाबाद थाना क्षेत्र के परेवा वैश्य गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बरात घर के सामने स्थित तालाब में गोवंशीय पशु जैसे संदिग्ध अवशेष तैरते मिले। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना मिलते ही जहानाबाद थाना प्रभारी प्रदीप बिश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तालाब से अवशेष निकलवाकर कब्जे में लिया और पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर वैज्ञानिक जांच के लिए सैंपल तैयार कराए। थाना प्रभारी के अनुसार शव काफी पुराने होने के कारण तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि अवशेष किस पशु के हैं, लेकिन परिस्थितियाँ गोकशी की आशंका की ओर इशारा करती हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार गोकशी करने वाले सक्रिय हैं और पुलिस की निगरानी के बावजूद ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

गांव में मिले इन अवशेषों के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here