7 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

मोहल्ला चौरासी में बदहाल हालात, नागरिकों ने उठाई हस्तक्षेप की मांग

Must read

टूटी सड़कें, जर्जर गलियां और बजबजाती नालियों से नारकीय हुआ जनजीवन

फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला चौरासी में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली से स्थानीय लोगों का जीवन नरकीय हो गया है। मोहल्ले की सड़कें पूरी तरह टूटी हुई हैं, गलियां जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं और नालियां बजबजा रही हैं। जगह-जगह जलभराव के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात हो या सामान्य दिन, मोहल्ले की गलियों में हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। नालियों की सफाई न होने से दुर्गंध फैल रही है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है।
मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका परिषद को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। टूटी सड़कों के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, वहीं जलभराव से मकानों की नींव तक प्रभावित हो रही है।
मोहल्ला चौरासी के नागरिकों ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल से इस गंभीर समस्या में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण, नाली सफाई और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
इस स्थिति ने नगर पालिका के स्वच्छता और विकास के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहल्ले के वासियों को उम्मीद है कि पालिका अध्यक्ष स्वयं संज्ञान लेकर मौके पर निरीक्षण करेंगी और जल्द समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article