बड़े पैमाने पर खजाना लूट मामले में संतों ने सीबीआई जांच की मांग की, आमरण अनशन की चेतावनी

0
11

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर खजाने का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है। वृन्दावन के प्रमुख संत समाज ने इस संदर्भ में आज उड़िया बाबा मंदिर, वृन्दावन में बैठक आयोजित की। बैठक में संतों का आक्रोश देखते ही बन रहा था और उन्होंने खजाने की निष्पक्ष जांच के लिए एकमत से सीबीआई जांच की मांग उठाई।

श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश फलाहारी महाराज ने बैठक में स्पष्ट किया कि यदि खजाने की जांच नहीं हुई तो वे आमरण अनशन करेंगे। साध्वी इंदु लेखा ने भी इस मुद्दे पर अपने समर्थन में कहा कि खजाना नहीं मिलने पर वे भी आमरण अनशन पर बैठेंगी।

बैठक में अनिल कृष्ण शास्त्री, राजेश पाठक और महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि इतना बड़ा खजाना लुट जाने के बावजूद यदि जांच नहीं हुई तो अपराधी बच जाएंगे, इसलिए सीबीआई जांच बहुत जरूरी है।

संतों ने खजाने को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की और कहा कि खजाना लूटने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस बैठक में उपस्थित सभी संतों ने अपने-अपने दृष्टिकोण से मामले की गंभीरता को रेखांकित किया और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here