अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना अमृतपुर क्षेत्र निवासी पिता पुत्र गांव में तेहरवी खाकर शहर को वापस जा रहे थे।थाना राजेपुर क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर बछड़े को बचाने के चक्कर में बाइक गिर गई।जिससे दोनों घायल हो गए।घायल वृद्ध जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती है। थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त निवासी नारायण अवस्थी अपने पिता कमलेश कुमार अवस्थी के साथ बाइक से शहर आ रहे थे।बदायूं मार्ग पर ग्राम बरुआ के पास भैंस के बछड़े को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।पिता पुत्र घायल हो गए।कमलेश की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती करवाया गया।नारायण के हेमलेट लगाए होने से सिर में अधिक चोट नहीं आई।