27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

बदहाल हो गई मशीनी रोड वाली सडक़, पैदल निकलना तक दूभर

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नगर के मसेनी रोड की हालत बदतर हो गई है सडक़ पर गड्ढे हो चुके हैं जरा सा पानी बरसाते वहां पर जल भराव और कीचड़ का साम्राज्य व्याप्त हो जाता है आल्हा अधिकारी सब कुछ जानकार भी मौन धारण किए हुए हैं।
सडक़ की हालत इतनी खराब है कि यहां पर पैदल निकलना तक दूर है कभी-कभी तो पैदल निकलने वाले लोग हो जाते हैं क्षेत्रीय नागरिकों में फलक की स्थिति को लेकर आक्रोश व्यवस्था और जिम्मेदार इस मार्ग से होकर गुजर जाते हैं लेकिन उन्हें रास्ते की स्थिति नजर नहीं आती नागरिकों का कहना है कि जब शिकायत की जाती है तो कह दिया जाता है कि केंद्र पास हो चुका है पैसा भी आ चुका है लेकिन निर्माण कार्य नहीं दो-तीन बार कहां जा चुका है और सारी लीपापोती कर दी जाती है। नागरिकों ने शीघ्र मार्ग निर्माण की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article