बुलंदशहर में बड़ा हादसा टला: दिल्ली से हरदोई जा रही बस में लगी आग, 70 यात्री बाल-बाल बचे

0
15

बुलंदशहर|   जिले में शनिवार देर रात दिल्ली से हरदोई जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त बस में करीब 70 यात्री सवार थे। घटना बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के पास हुई, जब बस हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही थी। अचानक इंजन के पास से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें फैल गईं। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को तुरंत सड़क के किनारे रोक दिया और सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। कुछ ही पलों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यात्रियों को बाद में दूसरी बस से हरदोई रवाना किया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया है। यात्रियों ने ड्राइवर की तत्परता की सराहना की, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here