29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

जर्जर सड़कें बनी हादसों का सबब, बच्चों और राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

Must read

नवाबगंज: नगर पंचायत नवाबगंज (Nagar Panchayat Nawabganj) के नहरोसा गांव से रसूलपुर जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत बेहद खराब (Bad roads) हो चुकी है। गड्ढों और टूटी सड़क पर चलना पैदल राहगीरों से लेकर बाइक सवारों तक के लिए खतरे से खाली नहीं है। स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को लिखित में शिकायत दी गई।

लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण का कोई कार्य नहीं कराया गया। इसके अलावा, जोगपुर गांव के लिए मुख्य नवाबगंज-फर्रुखाबाद मार्ग से निकलने वाले रास्ते की हालत भी जर्जर है। यहां पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है, ताकि हादसों की आशंका कम हो सके और आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article