32.9 C
Lucknow
Monday, May 5, 2025

पिछड़ा वर्ग ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार, सांसद मुकेश राजपूत और जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा का स्वागत

Must read

फर्रुखाबाद, शमसाबाद। शमसाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बघौना में ऐतिहासिक जातीय जनगणना के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से पिछड़ा वर्ग के नागरिकों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फर्रुखाबाद के सांसद श्री मुकेश राजपूत और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री फतेहचंद वर्मा उपस्थित रहे। इनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष व स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्गों के सम्मान और अधिकारों को सशक्त करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। जातीय जनगणना के निर्णय से समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय मिलेगा और विकास की योजनाएं सही दिशा में लागू हो सकेंगी।”

कार्यक्रम में लगभग 700 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया,120 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता, जिसमें महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और अन्य प्रकोष्ठों के सदस्य शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रधानमंत्री के समर्थन में संकल्प पत्र भी भरा।गांव के प्रमुख लोगों ने प्रधानमंत्री के निर्णय को ‘ऐतिहासिक और साहसिक’ बताया।

जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा, “भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास केवल नारा नहीं, बल्कि धरातल पर क्रियान्वयन की नीति है।”

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामनरेश कुशवाहा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र पाल ने दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article