नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों के माता-पिता के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। अब दो साल से छोटे बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप नहीं दिया जाएगा। वहीं पाँच साल तक के बच्चों को केवल डॉक्टर की सलाह पर ही दवा दी जानी चाहिए।
हाल ही में देश के कई हिस्सों से कफ सिरप के कारण बच्चों में गंभीर दुष्प्रभाव और मौत तक के मामले सामने आए थे। इसके बाद सरकार ने यह एडवाइजरी जारी की है।
चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों में खांसी-जुकाम के इलाज के लिए घरेलू उपाय और प्राकृतिक तरीके सबसे सुरक्षित हैं। दवाइयों का अंधाधुंध इस्तेमाल बच्चों की सेहत पर भारी पड़ सकता है।




