नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की तरफ से हमले का डर सता रहा है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रामदेव ने पाकिस्तान को असफल राष्ट्र बताते हुए निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े में बंटने की भी बात कही। इसके साथ ही रामदेव ने सनातन का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के लाहौर और कराची में अगला गुरुकुल बनाने की बात कही है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ ही दिनों में हमें कराची में अगला गुरुकुल और लाहौर में एक और गुरुकुल बनाना पड़ेगा। पाकिस्तान अपने आप टूटने वाला है। पख्तून, बलूचिस्तान के लोग अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की हालत और भी खराब है। उसके पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं है। वह युद्ध में चार दिन भी भारत के सामने नहीं टिक सकता। ऐसे में वह भारत से लड़ने का सामर्थ्य कहां रखता है।
राष्ट्रधर्म के साथ सनातन भी सर्वोपरि
इससे पहले बाबा रामदेव ने कहा सनातन और संविधान पर कहा कि हमारा लोकतांत्रिक संविधान है, हम इसमें पूरी आस्था रखते हैं लेकिन हम अपने सनातन संविधान को भी बराबर का गौरव देते हैं। इसलिए हमारे यहां पर कोई संघर्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारा वेद धर्म सर्वोपरि है तो दूसरी तरफ राष्ट्रधर्म भी सर्वोपरि है।