फर्रुखाबाद। मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित बार एसोसिएशन सभागार में बार काउंसिल चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। सुबह 10 बजे से मतदान आरंभ हुआ, जिसमें अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे तक लगभग 80 मत डाले जा चुके थे और मतदान की प्रक्रिया सामान्य रूप से आगे बढ़ रही थी।
इसी दौरान उस समय हल्का विवाद उत्पन्न हो गया, जब बुलंदशहर से बार काउंसिल सदस्य पद की प्रत्याशी गीता रानी शर्मा मतदान स्थल के समीप प्रचार-प्रसार करती नजर आईं। कुछ अधिवक्ताओं ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आपत्ति जताई। आपत्ति के बाद दोनों पक्षों के बीच कुछ देर के लिए नोंकझोंक की स्थिति बन गई, जिससे मतदान स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
विवाद के दौरान प्रत्याशी गीता रानी शर्मा भावुक हो गईं और रोने लगीं। बाद में वह मतदान स्थल से चली गईं। मौके पर मौजूद पुलिस बल और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप से स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया और मतदान प्रक्रिया दोबारा सामान्य रूप से शुरू हो गई।
चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था की कमान फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह के हाथों में रही। उनके साथ सत्य प्रकाश, हरिश्याम सिंह, अवध नारायण पांडे सहित भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात रहे।
मतदान के दौरान अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कचहरी परिसर में प्रचार करते भी नजर आए, हालांकि पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते किसी बड़े विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिवक्ताओं ने अनुशासन का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





