फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता समाज के प्रेरणा स्रोत स्वामी दयाल कटियार का असमयिक निधन हो गया। उनके निधन से अधिवक्ता समाज को अपूर्णीय क्षति पहुँची है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। अधिवक्ता जगत और न्यायिक बिरादरी में इस खबर से गहरा शोक व्याप्त हो गया है।बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, वर्तमान सचिव कुंवर सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा, बार के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित, अधिवक्ता नीलेश कुमार कश्यप सहित कई न्यायिक अधिकारियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
अधिवक्ता समाज का कहना है कि स्वामी दयाल कटियार के निधन से न्यायिक क्षेत्र में जो रिक्तता उत्पन्न हुई है, उसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी।