दिए राहत और बचाव के सख्त निर्देश
फर्रुखाबाद। जनपद में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह नाव से मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायज़ा लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत वर्मा से राहत व बचाव कार्यों की बारीकी से जानकारी ली और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से बेहतर बनाने के निर्देश दिए।मंत्री ने कहा कि जहां भी कटान हो रहा है, वहां लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खाद्य सामग्री, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह सुदृढ़ होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया जाए और सरकार की ओर से हरसंभव मदद बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी।इस निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, विधायक नागेंद्र सिंह, डॉ. सुरभि, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, पूर्व विधायक व कोऑपरेटिव अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय और उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।