बाढ़ के पानी में गिरकर वृद्ध की हालत बिगड़ी, लोहिया अस्पताल में भर्ती

0
18

फर्रुखाबाद।
थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव बुढ़ियाभेड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति बाढ़ के पानी में गिर गए और उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव बुढ़ियाभेड़ा निवासी 74 वर्षीय राजेश्वर किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भरे बाढ़ के पानी में अचानक फिसलकर गिर पड़े। बाढ़ का पानी काफी गहरा और बहाव वाला था, जिससे उनके शरीर पर चोटें आईं और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए राजेश्वर को फर्रुखाबाद स्थित लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण सतर्क निगरानी में रखा गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में आई भारी बारिश के चलते राजेपुर क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। कई रास्तों पर पानी भरा हुआ है, जिससे आम लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। प्रशासन की ओर से अभी तक जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here