पुलिस जांच में जुटी, परिजनों ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई
बाराबंकी: लखपेड़ाबाग क्षेत्र में मंगलवार देर रात बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र (B.Tech student) ने खुदकुशी (suicide) कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मोबाइल फोन में एक 34 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने प्रेमिका और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए। युवक ने कहा कि उसके प्रेम संबंध को लेकर लड़की के परिवार ने उस पर दबाव बनाया और 30 लाख रुपये वसूल लिए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मां की साड़ी से बनाया फंदा
लखपेड़ाबाग निवासी 20 वर्षीय तुषार वर्मा बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात उसने मां की साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से झूलकर जान दे दी। सुबह जब काफी देर तक तुषार कमरे से बाहर नहीं निकला तो मां ने जाकर देखा। बेटे को फंदे से लटकता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
वीडियो में खोला राज
तुषार ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इस 34 सेकंड के वीडियो में उसने कहा कि उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों ने 30 लाख रुपये हड़प लिए। वह लगातार मानसिक दबाव में था और झूठे आरोपों से परेशान हो गया था। उसने कहा कि अब वह और सहन नहीं कर पा रहा है।
पुलिस को दी तहरीर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने प्रेमिका आराध्या वर्मा और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी आर.के. राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल से मिले वीडियो को जांच में शामिल किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपों की गहन जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।