प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Motilal Nehru National Institute of Technology) के एक सरकारी हॉस्टल में बीटेक प्रथम वर्ष (B.Tech first year) में पढ़ने वाले एक छात्र ने आत्महत्या करके जीवन लीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के छानबीन में छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सरकारी हॉस्टल में बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र निकेश कुमार रोहिदास जो छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के ग्राम सिनेरियो का रहने वाला है। निकेश कुमार का शव गुरुवार को हॉस्टल के कमरे में पंखे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो रूम का कोना-कोना छाना लेकिन ऐसा कोई सुसाइड नोट उसे नहीं मिला जिससे साफ हो सके कि आखिर निकेश जिंदगी से क्यों हार गया।
पुलिस के मुताबिक, एमएनएनआईटी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने मेधा हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। कॉलेज प्रशासन की तरफ से उन्हें सूचना दी गई जिसके बाद हॉस्टल के रूम नंबर 101 से छात्र निकेश का शव बरामद किया गया है। छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।