24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

आजमगढ़: दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Must read

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गाँव के पास आज सोमवार सुबह एक दूध विक्रेता (Milk vendor) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार के अनुसार, मृतक की पहचान पतिराज यादव उर्फ ​​टिल्ठू (51) के रूप में हुई है, जो पियारोपुर गाँव का निवासी था और दूध बेचकर अपनी आजीविका चलाता था। नियमित रूप से, वह दूध पहुँचाने जा रहा था जब यह घटना घटी।

सुबह करीब 11:30 बजे, जब यादव मंझरिया सीमा के पास पहुँचा, तो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और उसे अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं, जबकि पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और मामले की जाँच के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article