26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

आजम और उनके परिवार के 6 सदस्य रहस्यमय हालात में लापता, जांच में जुटी पुलिस

Must read

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी (barabanki) जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं कि, यहां के कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में सरसों तेल कारोबारी आजम (Azam) और उनके परिवार के 6 सदस्य मंगलवार सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। सोमवार रात तक ये सभी अपने घर पर थे लेकिन मंगलवार सुबह से उनका परिवार घर से गायब (family missing) हो गया। मंगलवार सुबह यह घटना सामने आने पर इलाके में हड़कंप मच गया। लापता होने वालों में परिवार में आजम, उनकी पत्नी और पांच बच्चे शामिल हैं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो रिश्तेदारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया मंगलवार की सुबह जब आजम से संपर्क किया गया तो सम्पर्क नहीं हो पाया इसके बाद उन्होंने घर जाकर देखा, जहां दरवाजे बंद था और दो मोबाइल अंदर ही रखे थे लेकिन वे सब नहीं मिले। साथ ही एक मालवाहन भी गायब है।

उधर इस मामले के सामने आने के बाद गांव में चर्चा है कि आजम ने कुछ लोगों से भारी कर्ज ले रखा था और उनके लापता होने की यही वजह हो सकती है। इसके अलावा, घर से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जबकि उनका मालवाहक वाहन भी गायब है। इस मामले के बाद गांव में दहशत का माहौल है और परिवार के लोग इस बारे में कई तरह के अंदेशे जता रहे हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आजम पर भारी कर्ज था। थाना कुर्सी प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गहन छानबीन कर रही है और पुलिस ने इस मामले में कुछ ठोस जानकारी नहीं दी है, लेकिन लापता परिवार की तलाश जारी है। घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं, जबकि परिजन और पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article