गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा झिंझाना का आजाद शेख, परिजनों ने जताई झूठे फंसाए जाने की आशंका

0
28

मुजफ्फरनगर। गुजरात एटीएस द्वारा अहमदाबाद में पकड़े गए तीन संदिग्ध आतंकियों में झिंझाना कस्बा निवासी आजाद शेख का नाम सामने आने से स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। झिंझाना के मोहल्ला शेखा मैदान निवासी 20 वर्षीय आजाद शेख के परिजनों को रविवार दोपहर अहमदाबाद एटीएस से उसके पकड़े जाने की सूचना मिली। परिवार के मुताबिक आजाद सात नवंबर को बुढ़ाना जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। बाद में उसके फोन भी बंद हो गए।

पिता सुलेमान शेख और बड़े भाई शहजाद ने बताया कि आजाद ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित मदरसे से छह वर्षों तक कारी की दीनी तालीम हासिल की थी और हाल ही में वह घर पर रहकर राजमिस्त्री के काम में हाथ बंटा रहा था। अगस्त में वह दिल्ली मरकज से 40 दिन की जमात में कोलकाता गया था, जिसके बाद से वह अधिकतर समय घर पर ही था। रविवार को एटीएस अहमदाबाद का फोन आने के बाद झिंझाना पुलिस भी परिवार से पूछताछ करने पहुंची।

परिजनों का कहना है कि आजाद का किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संगठन से कोई संपर्क नहीं था। पिता सुलेमान ने बताया कि न तो आजाद पहले कभी किसी मामले में पकड़ा गया और न ही उसके किसी आपराधिक गतिविधि से संबंध हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संभवतः उनके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

झिंझाना के एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अहमदाबाद में पकड़े गए तीन संदिग्धों में आजाद शेख के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। यूपी एटीएस लखनऊ गुजरात एटीएस से संपर्क कर मामले की गहन जांच कर रही है।

उधर, आजाद की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही झिंझाना कस्बे में हलचल बढ़ गई। पुलिस व जांच एजेंसियों ने कस्बे में डेरा डालकर आजाद के संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इलाके में इस गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here