फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के नवनियुक्त 12 आयुष चिकित्सकों (AYUSH doctors) को नियुक्ति पत्र (appointment letters) प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत ने अपने कर-कमलों से नियुक्ति पत्र वितरित किए और सभी नवचयनित चिकित्सकों को नई जिम्मेदारी निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण व शहरी स्तर पर सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी तथा बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने चिकित्सकों से अपेक्षा जताई कि वे जनसेवा की भावना से अपने कार्य का निर्वहन करेंगे।
नवनियुक्त आयुष चिकित्सक अब आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) की टीम के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। वे जिले के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जांच, पोषण की स्थिति का मूल्यांकन और आवश्यकतानुसार उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इससे बाल स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और पहुंच दोनों में सुधार होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह नियुक्ति न केवल रोजगार का अवसर है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं, ताकि हर जरूरतमंद बच्चे तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंच सके।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), एसीएमओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण, एनएचएम के प्रतिनिधि और नवनियुक्त चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। अंत में आभार व्यक्त करते हुए अधिकारियों ने कहा कि आयुष चिकित्सकों की तैनाती से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी।


