जौनपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से वाराणसी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में छत्तीसगढ़ से आए 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों को निकालने के लिए शीशे तोड़ने पड़े। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। कई गंभीर घायलों को वाराणसी और जौनपुर के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।
श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर निकले थे और सुबह अयोध्या से वाराणसी के लिए रवाना हुए थे। तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।





