34 C
Lucknow
Monday, April 28, 2025

दलित युवती की हत्या पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का फूट-फूट कर रोए, सरकार और पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप

Must read

अयोध्या। फैजाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अयोध्या जिले के एक गांव में एक दलित युवती की नृशंस हत्या की गई। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वह फूट-फूट कर रो पड़े। यह घटना शुक्रवार शाम को हुई थी, जब युवती अपने घर से लापता हो गई और बाद में उसका नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ। शव के पास खून से लथपथ कपड़े भी मिले थे, जिससे पुलिस ने आशंका जताई कि युवती का बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है।

अवधेश प्रसाद ने इस मामले में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने सरकार की कानून-व्यवस्था पर भी कड़ा हमला किया और कहा कि यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा वीभत्स है। सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार केवल बयानबाजी कर रही है और जमीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा, “मैं लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी इस मुद्दे को उठाऊंगा। अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं खुद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस मामले में सही तरीके से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

सपा सांसद ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर आरोपियों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे और जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव भी मौजूद थे।

अयोध्या में युवती की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है, और स्थानीय जनता और राजनीतिक नेताओं के बीच इस मुद्दे को लेकर गुस्सा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article