अयोध्या: सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का अभिनव प्रतीक श्री अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) कल आत्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत वातावरण में पुन: दिव्य क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। 500 वर्षों के धैर्य एवं अनगिनत त्याग व तपस्या के पश्चात श्री राम जन्मभूमि मंदिर पूर्णता को प्राप्त होने जा रहा है। राम मंदिर (Ram Temple) के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 9.30 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्रद्धेय डॉ. मोहन भागवत जी की गरिमामयी उपस्थिति में मंदिर के शिखर पर भव्य भगवा ध्वज का आरोहण होगा। यह धार्मिक अनुष्ठान राष्ट्र की आत्मा में बसे सनातन मूल्यों का जयघोष है। साकेत कॉलेज से रोड शो के माध्यम से अयोध्या वासियों का अभिनंदन करते हुए वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाएंगे। पीएम सुबह करीब 10 बजे राम जन्मभूमि के सप्त मंदिर जाएंगे।

दोपहर करीब 12 बजे पीएम मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। यह आयोजन मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की शुभ पंचमी पर श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में होगा। 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने ध्वज का आरोहण किया जाएगा। इस समारोह में आठ हजार मेहमान शामिल होंगे। शुभ मुहूर्त में सुबह 11:58 से दोपहर एक बजे के मध्य पीएम राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे।


