फर्रुखाबाद: नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को और भी सुचारु करने तथा वाहनों (vehicle) के संचालन में गड़बड़ी करने वालों पर नियंत्रण करने के लिए जगह-जगह पर चेकिंग अभियान (checking campaign) चलाया गया। यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में वाहनों पर नियंत्रण और उनकी गति तथा हेलमेट सीट बेल्ट इत्यादि को लेकर बराबर चेकिंग की जा रही है जिससे वाहन चालकों में जहां एक और जागरूकता फैल रही है।
वहीं गलत तरीके से वाहन चलाने वालों में हड़कंप जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। नगर के चौक आईटीआई चौराहा लाल दरवाजा कादरी गेट जैसलमेर दरवाजा रेलवे स्टेशन भोलेपुर पांचाल घाट आदि पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।


