18.4 C
Lucknow
Friday, November 7, 2025

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में जागरूकता गोष्ठी आयोजित

Must read

– रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ एवं रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टर ने छात्राओं को दी महत्वपूर्ण जानकारी

वाराणसी: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day) के अवसर पर गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ एवं रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के संयुक्त तत्वावधान में श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, बुलानाला में एक जागरूकता गोष्ठी (Awareness seminar) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ की अध्यक्ष रोटेरियन रूचि भार्गव ने सभी अतिथियों, छात्राओं और शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा साधन है।

गोष्ठी की मुख्य वक्ता वाराणसी की प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विनीता श्रीवास्तव रहीं। उन्होंने छात्राओं को स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षणों, कारणों, रोकथाम और प्रारंभिक पहचान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि — “यदि कैंसर की पहचान प्रारंभिक अवस्था में हो जाए तो इसका इलाज पूरी तरह संभव है। डरने के बजाय जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।”

डॉ. विनीता ने छात्राओं के सवालों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया और युवतियों से अपने स्वास्थ्य के प्रति नियमित जांच और सतर्कता बनाए रखने का आग्रह किया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल एवं सह-प्रबंधक श्रीमती रूबी शाह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन राजेश भार्गव ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि अंत में कॉलेज के अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

यह गोष्ठी जायढस लाइफ साइंसेज़ के सहयोग से आयोजित की गई। इस मौके पर रोटेरियन शुभश्री जायसवाल, रोली अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, सीमा शुक्ला, डॉ. डाली श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गोयल, अरविंद जैन, प्रदीप मेहरोत्रा, सुजीत केसरी, रीतेश कुमार, विभु रत्ना, हरे कृष्ण कक्कड़ सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article